Friday 13 April 2012

आपदा से निपटने की कला सीखें


बिस्फी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : प्रखंड क्षेत्र की जगवन पूर्वी पंचायत के कटैया पंचायत भवन में यूनीसेफ के तत्वावधान में बिहार सेवा समिति के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सरकार के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ यूनीसेफ एवं बिहार सेवा समिति के लोग शरीक हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ बेनीपंट्टी अनुमंडल पदाधिकारी राशीद कलीम अंसारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पूर्व एसडीओ ने बिहार सेवा समिति द्वारा आपदा से बचाव हेतु नमूना के स्थल एवं ग्रामीणों द्वारा 7 नलकूपों की बाढ़ से बचाव के उपाय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीओ राशीद कलीम अंसारी ने कहा कि यह क्षेत्र बाढ़, सूखा, भूकंप एवं आग लगी से प्रभावित होने वाला क्षेत्र है। ऐसी हालत में हमारी जीवनशैली इन आपदाओं के साथ जीने का होना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक की भी उन्होंने सराहना की। यूनीसेफ के जिला सलाहकार घनश्याम मिश्र ने विद्यालयों में पढ़ाई के साथ आपदा जोखिम प्रबंधन योजना लागू करने का सुझाव दिया। यूनीसेफ के आपातकालीन पदाधिकारी बंकू बिहारी ने कहा कि पंचायतों की योजना विकासोन्मूखी के साथ आपदा से बचाव जैसा होना चाहिए।
कार्यक्रम में मुखिया कमलेश सिंह, राजकुमारी देवी, सुनिता देवी, नवल किशोर यादव, निरंजन पासवान, मो. इनायतुल्लाह एवं छोटे पंजियार के साथ विनोद रंजन निषाद भी आपदा से बचाव हेतु अपना सुझाव व्यक्त किए। स्वागत भाषण बिहार सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार एवं मंच संचालन श्याम कुमार सिंह ने किया। मो. शाहनवाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

No comments:

Post a Comment