बिस्फी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : प्रखंड अनुश्रवण दल के सदस्य बीईओ, बीआरसी एवं सभी समन्वयक ने बुधवार को विभिन्न संकुलों के 28 विद्यालयों का अनुश्रवण किया। इस दौरान 28 विद्यालयों में से केवल 4 विद्यालयों में ही 70 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति पाई गई। 23 विद्यालयों 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति पाई गई। जबकि प्राथमिक विद्यालय मकतब औंसी में साढ़े आठ बजे तक 125 छात्रों में से महज दो छात्र ही उपस्थित थे। बीईओ तेज नारायण मिश्र ने बताया कि 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले स्कूल के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। साथ ही इन विद्यालयों के प्रभारियों को एक सप्ताह के भीतर 70 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment