Saturday, 31 March 2012

अधूरे सड़क निर्माण से परेशानी

बिस्फी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : बिस्फी प्रखंड को जाले प्रखंड से जोड़ने वाली सड़क दस वर्षो के बाद भी निर्माण की बाट जोह रही है। जर्जर सड़क और बड़े-बड़े गढ्डों के बीच होकर वाहन चालक अपनी जान पर खेल कर इस सड़क होकर गुजरते हैं। छह वर्ष पूर्व कोकिल चौर बैंगरा गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण प्रारंभ किया गया था। कोकिल चौर से बलहा घाट तक इस योजना के तहत काम तो पूरा हो गया परन्तु बलहा घाट से बैंगरा तक दो किमी सड़क निर्माण कार्य अब तक विभागीय फाइलों में ही अटका हुआ है। क्षेत्र के लगभग पचास हजार की आबादी प्रखंड एवं जिला मुख्यालय जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करती है। प्रखंड वासियों का निकटवर्ती रेलवे स्टेशन कमतौल होने के कारण आना-जाना पड़ता है। सड़क की जर्जरता के कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाइयां आती है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत के लिए क्षेत्र के सांसद एवं विधायक के साथ-साथ सीएम से भी अपनी मांग रखी परन्तु अब तक लोगों को सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला है।

No comments:

Post a Comment